¡Sorpréndeme!

इटावाः नगरपालिका में लगाया गया कोरोना वायरस से बचाव वाला टनल

2020-04-09 4 Dailymotion

इटावा नगर पालिका परिषद द्वारा आज नगर पालिका परिषद गेट पर एक खास तरीके का टनल लगाया गया है, इस चैनल की खासियत है किस चैनल में आने जाने वाले लोग जो कि अगर कोरोना या किसी अन्य संक्रमण बीमारी से ग्रसित होंगे तो उनके कीटाणु वायरस से खत्म होने की पूरी संभावना है चलते नगर पालिका परिषद के गीत पर लगाया गया है आने-जाने वालों पर दवाई का छिड़काव इस टनल द्वारा होता है। फिलहाल यह टनल जिलासप्ताल व नगरपालिका परिषद में लगाये गए है।