अमरीका के एक मिसाइल हमले में इराक के एयरपोर्ट पर ईरान के बाहुबली जनरल कासिम सुलेमानी के मारे जाने के बाद अमेरिका राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने कुछ अलग ही तरीके से 'जश्न' मनाया है। सुलेमानी राष्ट्रपति ट्रंप के विरोधी माने जाते थे और कई मौकों पर सुलेमानी ने ट्रंप को चेतावनी भी दी थी। बुधवार को इराक में अमेरिकी दूतावास पर ईरान समर्थित मिलिशिया के हमले के बाद ही ट्रंप ने तेहरान को कड़ी चेतावनी दी थी। वाइट हाउस ने बयान जारी कर कहा कि सुलेमानी लगातार अमेरिकी राजनयिकों और सेना पर हमले की योजना बना रहे थे। ट्रंप ने साल के पहले ही दिन ट्वीट कर ईरान को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा था कि उसे इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। इस चेतावनी के दो दिन बाद ही अमेरिका ने ईरान के इस शीर्ष जनरल को मार डाला है।