¡Sorpréndeme!

जानवर और पक्षी नहीं फैलाते इंसानों में कोरोना: मेनका गांधी

2020-04-08 195 Dailymotion

पूर्व केंद्रीय मंत्री सांसद एवं पीपुल्स फॉर एनिमल की चेयरपर्सन मेनका संजय गांधी ने आज एक बार फिर वीडियो व पत्र जारी कर कहा है कि कुत्ते, बिल्ली या पक्षी किसी भी इंसान को कोरोना वायरस नहीं दे सकते। दुनिया में एक भी ऐसा मामला नहीं है जहां किसी भी कुत्ते या बिल्ली या पक्षी ने किसी भी इंसान को कोरोना वायरस से संक्रमित किया हो। सांसद ने पीपुल्स फॉर एनिमल की चेयरपर्सन होने के नाते उन्होंने दो टूक कहा कि जानवर, चाहे वह सड़कों पर हों या घरों में, सुरक्षित हैं और इनकी देखभाल की जानी चाहिए। मगर टेलीविजन पर कुछ बकवास देखा है कि टाइगर कोरोना वायरस से संक्रमित है। इस तरह बिल्ली टाइगर नही है और कुत्ता भेड़िया नही हो सकता। इसलिए कुत्ते, बिल्ली और पशु पक्षियों के आसपास होना सुरक्षित है। यह डब्ल्यूएचओ, विश्व पशु स्वास्थ्य संगठन, विश्व पशु चिकित्सा संघ, भारतीय पशु चिकित्सा संघ और भारतीय पशु कल्याण बोर्ड द्वारा कहा गया है।