¡Sorpréndeme!

रतलाम: कोरोना से लड़ने के लिए मासूम ने गुल्लक तोड़कर राहत कोष में दिए रूपए

2020-04-08 2 Dailymotion

कोरोना महामारी से निपटने के लिए हर कोई अपनी ओर से कुछ न कुछ मदद कर रहा हैं, ऐसे में प्रदेश के रतलाम जिले से एक मासूम बच्ची ने भी मदद के लिए अपनी ओर से रकम जुटाई हैं। यह रकम रतलाम की 7 वर्षीय बेटी ने अपने गुल्लक से प्रधानमंत्री राहत कोष में दिए हैं। पियूषा ने कुल 4250 रूपए देकर कोरोना से लड़ने के लिए काम कर रहें योद्धाओं के लिए दिए हैं। पियूषा का सपना हैं कि वो पीएम नरेन्द्र मोदी से मिले।