¡Sorpréndeme!

एक सेवा बंद, दूसरी सेवा चालू

2020-04-07 120 Dailymotion

रेलवे की प्रीमियम ट्रेन राजधानी, शताब्दी जैसी रेलगाड़ियों में परोसे जाना वाला खाना जहां बनता था, वहां आजकल गरीबों का निवाला बनाया जा रहा है। दरअसल इस समय कोरोना वायरस के लॉकडाउन की वजह से सभी ट्रेनों का संचालन बंद है। इसलिए ट्रेनों का खाना तैयार करने वाले बेस किचन में गरीबों को फ्री बांटे जाना वाला भोजन का पैकेट तैयार करना शुरू कर दिया गया।