¡Sorpréndeme!

इंदौरः जेल में बंद विचाराधीन महिला कैदी ने की आत्महत्या, दहेज प्रकरण में थी बंद

2020-04-07 150 Dailymotion

इंदौर की जेल में बंद एक महिला विचाराधीन कैदी ने जेल की बाथरूम में अपने ही ब्लाउस से फंदा बनाकर जान दे दी। 50 वर्षीय यह विचाराधीन कैदी जुलाई 2019 से दहेज ऐक्ट के तहत जेल में बंद थी। जेल सूत्रों के अनुसार अंजू पति राजेंद्र सेन मेढ़क गांव की रहने वाली थी। महिला दहेज ऐक्ट में जुलाई 2019 से जेल में बंद थी। इसी मामले में उसका बेटा और पति भी बंद है। दो से तीन दिन पहले जेल मुलाकात में उसने पति और बेटे से बात की थी। इस दौरान वह किसी भी प्रकार से तनाव में नहीं लग रही थी। सुबह भी उठने के बाद आम दिनों की तरह ही उसने सबके साथ चाय-नाश्ता किया। इसके बाद नहाने का कहकर बाथरूम में गई। काफी देर तक बाहर नहीं आई तो जेल पहरियों ने गेट से देखा इस पर वह फंदे पर लटकी मिली।