¡Sorpréndeme!

लॉकडाउन: छत पर इकट्ठे होकर खेल रहे थे जुआ, ड्रोन आया तो मच गई भगदड़, Video

2020-04-07 32,318 Dailymotion

amid-coronavirus-lockdown-people-playing-gambling-caught-drone-camera

अहमदाबाद। गुजरात में अहमदाबाद शहर की छत पर लोग जुआ खेलते ड्रोन कैमरे में कैद हो गए। जैसे ही ड्रोन उनके निकट पहुंचा, वे सभी उठ-उठकर भागने लगे। पुलिस उनकी खोजबीन में जुट गई। इस घटना का वीडियो संवाददाता ने हमें भेजा, जिसमें आप देख सकते हैं कि, लोग लॉकडाउन को किस तरह ताक पर रखकर जुआ खेल रहे हैं। यह घटना शहर के ओढव क्षेत्र की है। वीडियो के आधार पर ही उन लोगों की तलाश की जा रही है। उनमें एक शख्स विकलांग भी था।