¡Sorpréndeme!

Shaheen Bagh Update देखिए शाहीन बाग के खाली होने के बाद का नजारा

2020-04-07 7 Dailymotion

बहाना चाहे कोई भी रहा हो....कोरोना वायरस या कुछ और...आखिरकार आज यानि24मार्च को शाहीन बाग(Shaheen Bagh)खाली हो ही गया...ये उन लोगों के लिए बड़ी राहत है जो पिछले100दिनों से इसलिए परेशान थे क्योंकि उस आम रास्ते से उन लोगों की आवाजाही बंद थी जहां धरना चल रहा था। सरकार,जिला प्रशासन की ओर से लाख मिन्नतों के बाद भी शाहीन बाग का धरना लगातार चल रहा था...हर तरह से शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों को समझाने की कोशिशें हुई...लेकिन नतीजा सिफर ही रहा था....और आज जब लॉकडाउन और दिल्ली में कर्फ्यू(Delhi Curfew)जैसी स्थिति आई पुलिस ने उनके टैंट उखाड़े डाले। कड़ी सुरक्षा के बीच दिल्ली पुलिस(Delhi Police)ने धरना स्थल को खाली करा दिया। हालांकि शाहीन बाग के खाली होने के बाद एक बार फिर धरनास्थल के आसपास लोगों की भीड़ जुटनी तो शुरू हुई लेकिन दिल्ली पुलिस,पैरा मिलिट्री फोर्स के जवान चप्पे चप्पे पर तैनात थे।