¡Sorpréndeme!

Shaheen Bagh Coronavirus : शाहीन बाग में Delhi Police की कार्रवाई, उखाड़े गए प्रदर्शनकारियों के टेंट

2020-04-07 111 Dailymotion

आखिरकार 100 दिनों से नागरिकता संशोधन कानून के विरोध मे चल रहे शाहीन बाग के धरने के टैंटों को आज पुलिस ने पीएम मोदी की नाराजगी के बाद उखाड़ दिया। इस दौरान नौ लोगों को हिरासत में लिया गया है। जिसमें छह महिलाएं और तीन पुरूष शामिल हैं। कार्रवाई के दौरान मास्क लगाए भारी संख्या में पुलिस जाप्ता मौजूद था। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस और सीआरपीएफ के जवान तैनात रहे। दिल्ली पुलिस ने प्रदर्शन स्थल को पूरी तरह से खाली करवा कर यहां कब्जा कर लिया। आने-जाने के लिए रास्ते को पूरा खाली कराया गया है। शाहीन बाग में संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ पिछले करीब सौ दिन से प्रदर्शन चल रहा था।