¡Sorpréndeme!

Kamalnath Resignation : जानिए कमलनाथ के इस्तीफे के बाद शिवराज की डिनर पॉलिटिक्स के बारे में

2020-04-07 0 Dailymotion

मध्यप्रदेश में सियासी संकट के बीच कमलनाथ के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफे के बाद भाजपा खेमे में हलचल शुरू हो गई है। कयास लगने शुरू हो गए हैं कि 15 महीने के बाद फिर लौटेंगे शिवराज। दरअसल, पिछले दिनों ज्योतिरादित्य सिंधियां के इस्तीफे के बाद कांग्रेस के 22 विधायकों ने इस्तीफा दे दिया था। इससे कमलनाथ सराकर पर संकट आ खड़ा हुआ,क्योंकि सरकार अल्पमत में आ गई थी। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार आज शाम तक कांग्रेस को फ्लोर टेस्ट में बहुमत साबित करना था। लेकिन कमलनाथ सरकार के नंबर गेम को लेकर दिग्विजय ने पहले ही संकेत दे दिए थे। इसके बाद फ्लोर टेस्ट होने से पहले कमलनाथ ने इस्तीफे का एलान कर दिया। कमलनाथ के इस्तीफे के बाद अब सवाल ये उठ रहा है कि मध्य प्रदेश में भाजपा की ओर से अगला चेहरा कौन होगा, शिवराज या कोई और? इसी बीच खबर ये है कि शिवराज सिंह ने सभी विधायकों को खाने पर बुलाया है। माना जा रहा है कि वहां पर आगे की रणनीति पर विचार होगा। वैसे तो अधिकतर लोग यही मान रहे हैं कि शिवराज सिंह चौहान ही फिर से विधायक दल के नेता होंगे और मुख्यमंत्री बनेंगे,