¡Sorpréndeme!

कोरोना को चुनौती देने के लिए बिना संसाधनों के रोगियों की पहचान करने में जुटी पौने दो हजार कर्मवीर ‘आशा ’

2020-04-06 257 Dailymotion

घर से निकलने पर पारिवारिक सदस्यों की जुबां पर एक ही सवाल, बाहर कोरोना वायरस का खतरा है। लेकिन अपनी डयूटी की पक्की आशा सहयोगिनों ने किसी भी खतरे से मुकाबले के लिए खुद को ढाल लिया है। डोर टू डोर सर्वे कर यह जानने का प्रयास कर रही है कि कोई व्यक्ति कोरोना संक्रमण से ग्रस्ति तो नहीं।