शहर के बाकरगंज बैंक में सोसल डिस्टेंस की उड़ाई जा रही धज्जियां
2020-04-06 4 Dailymotion
फतेहपुर शहर बाकरगंज चौकी स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा में सोशल डिस्टेंस की उड़ाई जा रही जोरदार धज्जियां। अब जब शहर का हाल है तो जनपद के ग्रामीण बैंको का क्या हाल होगा। इस बात का आप खुद अंदाजा लगा सकते हैं। मौके पर एक भी सिपाही भी तैनात नहीं।