¡Sorpréndeme!

Nirbhaya tihar jail: दोषियों को tihar jail का फरमान.. आखिरी बार कर लो ये काम

2020-04-08 1,630 Dailymotion

तिहाड़ जेल प्रशासन ने लिखित तौर पर निर्भया गैंगरेप और मर्डर केस से सभी 4 दोषियों को सूचना दी है कि उन्हें अपने परिवार से अंतिम मुलाकात कब करनी है... अगर निर्भया के दोषियों को होने वाली फांसी टलती नहीं है तो दोषी अपने परिवार से आखिरी बात मुलाकात करेंगे. इसके बारे में वे जेल प्रशासन को बता दें. नए आदेश में इस बात का भी जिक्र किया गया है कि मुकेश और पवन अंतिम मुलाकात कर चुके हैं. दोषी अक्षय और विनय से भी परिजनों से अंतिम मुलाकात के लिए कहा जा चुका है. साप्ताहिक मुलाकात चारों की अभी जारी है. निर्भया के चारों दोषियों को 3 मार्च सुबह छह बजे फांसी दी जाएगी. पटियाला हाइस कोर्ट ने 17 फरवरी को नया डेथ वारंट जारी किए जाने की मांग वाली याचिका पर यह फैसला दिया था. निर्भया के दोषियों की फांसी लगातार कानूनी-दांवपेच की वजह से टल जा रही है.