¡Sorpréndeme!

Nirbhaya case latest update। March तक जा सकता है मामला। Court का डेथ वारंट जारी करने से इंकार...

2020-04-08 2,135 Dailymotion

निर्भया रेप केस के चारों दोषियों को फांसी आखिर कब होगी यह शुक्रवार को भी साफ नहीं हुआ। दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट ने फांसी की नई तारीख देने से फिलहाल इनकार कर दिया। कोर्ट ने कहा कि अनुमान के हिसाब से डेथ वॉरंट जारी नहीं किया जा सकता। कोर्ट ने दोषियों को मिले 7 दिनों का भी जिक्र किया। बता दें कि तिहाड़ ने गुरुवार को अदालत का रुख कर दोषियों के डेथ वॉरंट पर अमल के लिए नई तारीख देने की मांग की थी। इस पर जारी नोटिस पर दोषियों को आज अदालत के सामने अपना रुख रखना था। कोर्ट में तिहाड़ जेल के अधिकारियों की ओर से एडवोकेट इरफान अहमद पेश हुए थे। उन्होंने कोर्ट को बताया कि राष्ट्रपति तीन दोषियों की दया याचिकाओं को खारिज कर चुके हैं और इस समय चारों में से किसी की भी अर्जी, अपील या याचिका किसी भी अदालत के सामने लंबित नहीं है। दोषी पवन की ओर से सुधारात्मक याचिका दायर नहीं की गई है। उसके पास दया याचिका का विकल्प भी है।