watch-video-surat-lady-doctor-misbehaved-by-neighbours
सूरत। गुजरात में सूरत के सरकारी अस्पताल की महिला डॉक्टर को उसके पड़ोसियों ने प्रताड़ित किया। पड़ोसियों ने डॉक्टर के कोरोना संक्रमित होने का आरोप लगाया। उससे गाली-गलौच की गई। इस घटना का एक वीडियो सामने आया है। उस वीडियो में दिख रहा है कि, एक शख्स और उसके परिजन एक महिला का बुरा-भला कह रहे हैं। उसे धमका रहे हैं। उस वीडियो को किसी महिला ने रिकॉर्ड किया।