balrampur-bjp-leader-manju-tiwari-celebratory-firing-video-viral
बलरामपुर। पीएम नरेंद्र मोदी के आह्वान पर रविवार रात 9 बजे 9 मिनट के लिए देश में दीपक, मोमबत्ती और टॉर्च जलाकर एकजुटता का संदेश दिया गया। वहीं, उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में बीजेपी महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष मंजू तिवारी हवाई फायरिंग करती दिखाई दीं। मंजू तिवारी ने कोरोना वायरस को भगाने के लिए रिवॉल्वर से हवाई फायरिंग की। मंजू ने अपनी फायरिंग का वीडियो बनवाया और उसे अपने फेसबुक प्रोफाइल पर शेयर कर दिया। यह वीडियो अब वायरल हो गया है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि मंजू तिवारी अपने घर की छत पर रिवॉल्वर से फायरिंग कर रही हैं।