¡Sorpréndeme!

मूर्खता का एक और उदाहरण, रात्रि 9 बजे कलाबाजी करते हुए युवक के मुह में लगी आग

2020-04-05 1,085 Dailymotion

रात्रि 9 बजे दीपक जलाने के बाद कलाबाजी करने पर युवक का चेहरा झुलसा। युवक मुह में ज्वलनशील पदार्थ लेकर कर रहा करतब, एक बार कलाबाजी दिखाने के बाद दूसरी बार करने पर युवक के मुह में आग लग गई जिसके बाद रहवासियों ने युवक को बचाया। उज्जैन के ढाबा रोड स्थित गैबी हनुमान मंदिर के पास की घटना।


इसी के साथ जयपुर में पटाखे चलाने के कारण एक मकान में आग लग गयी। वहीं महाराष्ट्र के सोलापुर में भी आग लगने की एक घटना सामने आयी। सवाल यह उठ रहा है की पीएम नरेंद्र मोदी के संदेश को लोग या तो सही से समझ नहीं पा रहे या तो अति उत्साहित होकर मूर्खतापूर्ण हरकतें कर रहे हैं।