भारत में कोरोना पीड़ितो का आकंड़ा 3300 के करीब पहुंच गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार अब तक कुल 77 लोगों की मौत हो चुकी है। 267 से ज्यादा लोग स्वस्थ हो चुके हैं।
मध्यप्रदेश की बात करें तो अब तक 186 से ज्यादा केस सामने आ चुके हैं इनमें इनमें इंदौर 128, मुरैना 12, भोपाल 18, जबलपुर 8, उज्जैन 7, खरगोन 4, बड़वानी 3, ग्वालियर, शिवपुरी और छिंदवाड़ा में 2-2 संक्रमित मिले। वहीं भोपाल से 2 औऱ शिवपुरी से एक मरीज को डिस्चार्ज कर दिया गया है।
यहां अब तक कोरोनावायरस के 276 टेस्ट पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें 50 फीसदी यानि 138 केस निजामुद्दीन मरकज में हुई तब्लीगी जमात से लौटे लोगों के हैं। ज्य में एक हेल्पलाइन जारी की गई है। 18001805145 इस नंबर पर संपर्क कर अपने लक्षणों के बारे में बात कर सकते हैं।