¡Sorpréndeme!

सुल्तानपुर: सुसराल की सीमा मे नही घुस सका दामाद

2020-04-04 9 Dailymotion

सुल्तानपुर: फुरसत के इस पल मे जब न काम है न धाम। उस समय साइकिल पर सवार होकर एक दामाद अपनी सुसराल के लिए निकल पड़ा। जीवन रक्षा के लिए बने लाकडाउन नियम को तोड़कर वो सुसराल की सीमा तक तो पहुंच गया। लेकिन यहां बैरियर लगाकर पहरा दे रहे ग्रामीणों ने उसे गांव मे घुसने नही दिया। आखिर दामाद मायूस ही घर को लौटा। मामला सुल्तानपुर के जयसिंहपुर कोतवाली अन्तर्गत रवनिया गांव का है। शनिवार दोपहर साइकिल से इस गांव का एक दामाद गांव की सीमा पर पहुंचा तो वहां बैरिकेटिंग लगी थी। गांव के कुछ लोग वहा पहरा दे रहे थे, और बाहर से आने वालो को गांव मे घुसने नही दे रहे। जब गांव के दामाद ने कहा के वो सुसराल जा रहा है तो ग्रामीण ने ये कहकर बैरंग लौटा दिया कि लाकडाउन है गांव मे जाने नही मिलेगा। बता दें कि शुक्रवार को शासन के निर्देश पर डीएम सी. इंदुमति ने सीडीओ रमेश प्रसाद मिश्रा को जिले के सभी गांवो की सीमाओं को सील कराने का आदेश दिया था। इस पर सीडीओ ने जिला पंचायत राज अधिकारी को कानून को अमल मे लाने का पत्र जारी किया था। शासन और प्रशासन से मिले निर्देश पर जिला पंचायत राज अधिकारी ने जिले भर के प्रधानो को अपने अपने गांवो मे निर्देश को लागू करने की बात कही थी।