¡Sorpréndeme!

भरतपुर : प्रसूता को मुस्लिम होने पर अस्पताल में नहीं किया भर्ती, रास्ते में प्रसव व बच्चे की मौत

2020-04-04 1 Dailymotion

muslim-woman-did-not-get-admitted-in-janana-hospital-bharatpur-rajasthan

भरतपुर। राजस्थान के भरतपुर में चौंका देने वाला मामला सामने आया है। आरोप है कि भरतपुर के सरकारी अस्पताल में एक प्रसूता सिर्फ इसलिए नहीं भर्ती किया गया कि वो मुस्लिम है। फिर परिजन प्रसूता को यहां से दूसरे अस्पताल में ले गए तो रास्ते में प्रसव हो गया और नवजात की मौत हो गई।