¡Sorpréndeme!

शामली: सीओ ने पुलिस फोर्स के साथ मस्जिदो में किया गश्त

2020-04-04 9 Dailymotion

सीओ थानाभवन ने चौकी इंचार्ज के साथ जुमे की नमाज को लेकर कस्बे में अनाउसमेंट किया। थानाभवन क्षेत्र के कस्बा जलालाबाद में सीओ थाना भवन अमित सक्सेना ने जलालाबाद चौकी प्रभारी पवन कुमार सैनी ने अपनी टीम के साथ कस्बे की जामा मस्जिद, मनिहारो वाली मस्जिद, दरबार वाली मस्जिद व मुन्ने वाली मस्जिद व अरबी मदरसा की मस्जिद आदि सभी में गस्त कर एलाउंसमेंट द्वारा नगर वासियों से जुमे की नमाज घर पर ही अदा करने की अपील की और वही नगर वासियों ने भी जलालाबाद पुलिस का सहयोग करते हुए घरों में ही रहकर जुमे की नमाज अदा की। जलालाबाद कस्बे की सभी मस्जिदों में ताले लटके मिले। जलालाबाद चौकी इंचार्ज पवन कुमार सैनी ने बड़ी ही मुस्तैदी के साथ कस्बे में लॉक डाउन का बड़े ही संयम के साथ नगर वासियों से सरकार के आदेशों का पालन करने की हिदायत दी।