¡Sorpréndeme!

उज्जैन: शार्ट सर्किट के चलते पूरी फसल हुई जलकर खाक

2020-04-03 40 Dailymotion

उज्जैन: वहीं पूरे देश मे लॉक डाउन के चलते पूरा देश कोरोना जैसी गंभीर महामारी से झुंझ रहा है। वहीं किसानो की गेंहू की फसल पककर तैयार हो चुकी है तो वहीं किसानों को ओलावृष्टि के कारण तो कहीं विधुत मंडल की लापरवाही के चलते ग्राम खलाना के बाबुलाल आंजना, एहमदनुर खा, सिकन्दर खा के खेत की 10 बीघा की फसल शार्ट सर्किट के चलते एवं तेज हवा के कारण पूरी फसल जलकर खाक हो गई। वहीं आसपास के किसान आग पर काबू पाते तब तक पूरी फसल नष्ट हो चुकी थी।