¡Sorpréndeme!

इटावा: नगर में जुमा नमाज के दौरान मस्जिदों में रहा लॉक डाउन

2020-04-03 6 Dailymotion

कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर देशभर के उलेमाओं और प्रशासन के निर्देश पर जुमा नमाज़ के दौरान जसवंतनगर के सभी मस्जिदों में लॉकडाउन रहा। सभी मस्जिदों के दरवाजे बंद रहे। मस्जिदों में केवल चार से पांच की संख्या में नमाजी शामिल हुए। लुधपुरा मस्जिद के इमाम मो.सईद आलम करहलबी जैसे लोग नमाज में शामिल रहे। अन्य मुस्लिमों ने घर में ही जोहर की नमाज अदा किए। कोरोना की जंग में लगे लॉक डाउन व सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन करने के लिहाज पर सभी को पहले से ही प्रशासन के निर्देश पर नमाजियों को जुम्मा के नमाज के बदले घरों में रहकर जोहर की नमाज अदा करने का निर्देश दिया गया था।