¡Sorpréndeme!

Bulletin की खबर का हुआ असर, मजिस्ट्रेट ने खुलवाई सरकारी राशन की दुकान

2020-04-03 2 Dailymotion

इटावा जनपद के इकदिल थाना क्षेत्र के अंतर्गत नगला गहलोत में राशन डीलर की दबंगई के चलते डीलर अपनी दुकान में ताला डालकर फरार हो गया था। इस खबर को bulletine न्यूज़ ऐप ने अच्छी तरीके से दिखाया और इसका असर भी हुआ मौके पर पहुंचे इटावा कि मजिस्ट्रेट ने सरकारी राशन की गल्ले की दुकान को दोबारा से खुलवाया।