चूरू. कोरोना संक्रमण के सात पॉजिटिव मिलने के बाद प्रशासन की ओर से गुरुवार को लगाया गया कफ्र्यू शुक्रवार को भी जारी रहा। इसी क्रम में शहर के प्रत्येक मुख्य स्थान पर पुलिस तैनात रही। इसके अलावा अनावश्यक आने-जाने वाले लोगों पर पुलिस ने लाठियां भी भांजी। इसके अलावा जिन वाहनों के पास कागजात उपलब्ध है उनको ही जाने दिया गया । चूरू में दूसरे दिन पूर्णत शांति रही। किसी प्रकार की परेशानी नहीं हुई है। वहीं सरदारशहर कस्बे में भी कफ्र्यू जारी रहा है।यहां भी पुलिस का रवैया सख्त नजर आया। हर चौक व चौराहे पर पुलिस तैनात रही। इस दौरान कफ्र्यू के दौरान पुलिस के आला अधिकारियों ने भी निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।