प्रधानमंत्री मोदी ने देश की जनता से अपील की है कि 5 अप्रैल को रात 9 बजे 9 मिनट के लिए अपने घरों की बालकनी में मोमबत्ती, दिये या मोबाइल का फ्लैश लाइट जलाएं।
कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने इसकी आलोचना करते हुए कहा कि देश प्रधानमंत्री ये न सोचें की देश में एकता नहीं है। एकता है तभी देश आज़ाद है। यहां डॉक्टर्स और स्वास्थ्य कर्मचारियों के लिए पीपीई की कमी है इसपर बात की जाए। किसानों के फसलों की कटाई कैसे होगी, इसपर विचार किया जाना चाहिए।