¡Sorpréndeme!

VID-20200403-WA0013

2020-04-03 236 Dailymotion

कुंभलगढ़. यहां नेशनल पार्क क्षेत्र में स्थित प्रसिद्ध परशुराम महादेव स्थित कुंड धाम पर पिछले पन्द्रह दिनों में एकाएक वन्यजीवों का आवागमन बढ़ गया है। मन्दिर परिसर में बनी धर्मशाला एवं ट्रस्ट के आस-पास प्राकृतिक जलस्रोत के आसपास कभी भी भालुओं का झुंड देखा जा सकता है। लॉकडाउन के बाद इंसानी हलचल कम होते ही वन्यजीवों की मानव बस्तियों के आसपास आवाजाही बढ़ गई है।