¡Sorpréndeme!

हरदोई: 'मिशन हर घर सैनिटाइजर छिड़काव' के तहत 32 गांव में हुआ सैनिटाइजर का छिड़काव

2020-04-03 10 Dailymotion

हरदोई कछौना ब्लाक के अंतर्गत में ज्योति हॉस्पिटल के एमडी द्वारा चलाया जा रहा है मिशन हर घर सैनिटाइजर छिड़काव के तहत आज गोहानी ,मण्डिलहिया, दुबघटिया, बुटाखेड़ा, खंनाखेड़ा ,धनाखेड़ा ,तकिया, भिरीघाट ,लाईखेड़ा, मतुआ, गौरी खालसा, नोवाखेड़ा ,लक्ष्मखेड़ा, धुरपुरा, बंगालनखेड़ा ,बरुआहार, देवनपुर तेरवा, कोतवाली परिसर सहित आदि गांव मिलाकर 32 गांव में हुआ सैनिटाइजर का छिड़काव हुआ।