coronavirus-patient-found-in-aligarh
अलीगढ़। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में कोरोना वायरस से संक्रमण का पहला मामला सामने आया है। संक्रमित युवक दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में हुई जमात में शामिल हुआ था। निजामुद्दीन मरकज से वापस लौटने के बाद अपने घर में छिप गया था। बुधवार को पुलिस की मौजूदगी में स्वास्थ्य विभाग ने उसे जबरन अस्पताल पहुंचाया था। जेएन मेडिकल कॉलेज में सैंपल की जांच हुई, जिसमें वह पॉजिटिव पाया गया। इसके बाद संक्रमित के गांव मिर्जा चांदपुर को सील कर दिया है। जमा ती के परिजनों व पड़ोसियों की जांच कराई जा रही है। वे लोग भी ट्रेस किए जा रहें, जो दिल्ली से लौटने के बाद जमाती के संपर्क में आए थे।