चूरू. जिले के कस्बा सालासर में रहने वाले खारिया कनीराम के भारतीय सेना से रिटार्यड 76 वर्षीय रूघाराम सामोता ने नायब तहसीलदार श्रवण कुमार दहिया को अपने एक माह की पेंशन की राशि मुख्यमंत्री सहायता कोष में देने के लिए 15 हजार का चैक भेंट किया।