¡Sorpréndeme!

बिजली का तार टूटने से लगी आग, सुखले के ढेर जले

2020-04-02 28 Dailymotion

शामगढ़ तहसील के असावती में बिजली के झूलते तारो से खेतों में फाल्ट होने से आग लगी, जिससे सुखले के दो ढेरों में जल चुके। ग्रामीणों ने व मौके पर शामगढ़ थाना फायर ब्रिगेड पहुंची आग पर काबू पाया। चंदवासा के अंतर्गत गांव असावती के ग्रामीणों ने बताया कि हमारे द्वारा लगातार चंदवासा से बिजली विभाग के लाइनमैन को वह सुपरवाइजर को कई बार अवगत के बाद भी झूलते हुए तारों सही नहीं करने की वजह से झूलते तार आपस में टकराने से लगी, गनीमत रही कि बड़ा हादसा हुआ लेकिन वर्तमान किसानों के खेत में फसल खड़ी व कटी हुई है। वहीं पास खेतों में गेहूं की कटी हुई फसलें भी पड़ी हुई थी समय रहते लोग पहुंच गए और आग पर काबू पा लिया गया। लेकिन सवाल खड़ा होता है कि बिजली विभाग के कर्मचारी द्वारा मेंटेनेंस के नाम से जो पैसा आता है, उस समय पर झूलते तारों ठीक करने की जवाबदारी पूरी निभाते हैं, जिसकी वजह से किसानो की फसल नहीं जलती।