¡Sorpréndeme!

उन्नाव: सामाजिक संगठनों ने जरूरतमंदों को पहुंचाया भोजन

2020-04-02 3 Dailymotion

उन्नाव में लाॅक डाउन के बाद समाज के जरूरतमंदों को भोजन पहुंचाने में सामजिक संगठनों की अहम भूमिका है। ऐसे ही प्रयासों में जुटे पहल परिवार की टीम दही चौकी स्थित झोपड़ियों में रहने वाले गरीबों को राशन वितरित किया। पहल परिवार निरंतर काम कर रहा है। आज भी दही चौकी, एबी नगर, मैनीखेड़ा, अकरमपुर नई बस्ती, शिवनगर, ईदगाह अहिरनपुरवा, पी डी नगर, शेखपुर नहर बस्ती, आदर्श नगर पेट्रोल पंप के पास, जरूरतमंद लोगों में लंच पैकेट का वितरण किया।