Sikar Peoples get their heads shaved due to Coronavirus
ीकर। राजस्थान में कोरोना वायरस पॉजिटिव के मामले दिनोंदिन बढ़ते जा रहे हैं। बुधवार को अकेले जयपुर के रामगंज में 13 नए पॉजिटिव केस मिले हैं। इनके साथ ही पूरे राजस्थान में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 106 हो गया है।
चिकित्सकों की टीमें अस्पतालों में 24 घंटे काम में जुटी हैं। वहीं, राजस्थान के सीकर जिले में प्रशासन पर कोरोना वायरस को गंभीरता से नहीं लेने के आरोप लगे हैं। लोगों ने सिर मुंडवा कर प्रशासन का विरोध जताया है।
जानकारी के अनुसार सीकर जिले के बाटड़ानाउ गांव में एक युवक में कोरोना के संदिग्ध लक्षण पाए गए थे। इसकी जानकारी ग्रामीणों ने सीकर जिला प्रशासन को दी। प्रशासन ने सात कर्मचारियों को गांव में लगाया है, मगर उनमें से कोई कर्मचारी गांव नहीं पहुंचा और ना फिर प्रशासन ने कोई ठोस कदम उठाया।