madhya-pradesh-locals-in-indore-pelt-stones-at-health-worker-who-corme-for-screening-on-coronavirus
नई दिल्ली। कोरोना संकट से जूझ रहे देश के लिए सबसे बड़ी जंग देश के कोरोना कमांडोज लड़ रहे हैं। डॉक्टर्स, नर्स, स्वास्थ्य कर्मी, सफाईकर्मी, पुलिस कोरोना की जंग में सबसे पहली कतार में खड़े होकर इस खतरनाक वायरस से लड़ रहे हैं। प्रधानमंत्री ने भी अपने संबोधनों में इन लोगों का दिल से शुक्रिया किया है। लोगों को इन कोरोना कमांडोज के सम्मान में तालियां बजाने की अपील की है। एक ओर जहां कोरोना वायरस की जंग में संक्रमित लोगों का इलाज कर रहे डॉक्टरों, नर्सों और स्वास्थ्यकर्मियों के सम्मान में तालियां बज रहाी है तो वहीं मध्य प्रदेश के इंदौर में हेल्थ वर्कर की टीम के साथ मारपीट और उनपर पत्थरबाजी की गई।