¡Sorpréndeme!

कुशीनगरः गैस लीक होने के चलते घर में लगी आग, दो मासूमों की मौत

2020-04-01 452 Dailymotion

uttar-pradesh-kushinagarh-two-innocent-children-burnt-alive

कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में एक दर्दनाक घटना उस वक्त घटी जब लॉकडाउन के चलते दो मासूम बच्चों को उनके माता पिता बन्द करके किसी काम से बाहर गए थे। घटना जिले के पडरौना कोतवाली क्षेत्र के गम्भीरिया टोला बसंतपुर में घटी। आग लगने की इस घटना में जहां 14 झोपडियां जल गई तो वहीं दो बच्चों की जलने से मौत हो गई।