¡Sorpréndeme!

हरदोईः सरकारी सिस्टम की भेंट चढ़ गई नवयुवक की जिंदगी, इलाज के अभाव में मौत

2020-04-01 14 Dailymotion

हरदोई के बघौली में लॉकडाउन के चलते दिमाकी बुखार के मरीज मौत हो गयी कई बार प्रयास किये जाने के बाद भी अस्पतालों ने मरीज को भर्ती करने से मना कर दिया बताते चलें कि बघौली थाना के अहिरी निवासी शिवाय पुत्र रामा उम्र 25 वर्ष फरीदाबाद के बल्लभगढ़ में काम करता था, वहां अचानक बुखार आ जाने के कारण परिजनों को सूचना मिली तो परिजन उसको लेकर हरदोई के अवध हॉस्पिटल में भर्ती करवाया। वहां से सरकारी अस्पताल हरदोई रेफर कर दिया गया, जांच करने बाद डॉक्टरों ने जब मरीज की हालत में सुधार आता न देख लखनऊ मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया। ओपीडी बन्द होने के चलते मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों ने बताया कि यहां भर्ती नही हो सकते और लोहिया में जब परिजन गए तब वहां पर भी डॉक्टरों ने भर्ती करने से मना कर दिया और पीजीआई के लिए रेफर कर दिया। लॉकडाउन में परिजन पुलिस के डंडे खाते हुए मरीज को लेकर पीजीआई पहुंचे वहाँ भी डॉक्टरों को रहम नही आया। उन्होंने भर्ती करने से मना कर दिया। उसके बाद परिजनों ने 1076 हेल्पलाइन पर कॉल भी की ,लेकिन उससे भी कोई मदद नही हो पायी आखिरकार परिजन बिवस होकर मरीज को लेकर घर वापस लौट आए। घर में दो दिन पड़े रहने के बाद मंगलवार की रात 11 बजे मौत हो गई।