¡Sorpréndeme!

केस बढ़ने से घबराएं नहीं, मरीज पहले से क्वारंटाइन में, संक्रमण का खतरा नहींः इंदौर कलेक्टर

2020-04-01 128 Dailymotion

इंदौर में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है, अभी तक  63 मरीज सामने आए हैं, जिनमें से 3 लोगों की मौत भी हो चुकी है। लेकिन घबराने की जरुरत नहीं है क्योंकि इंदौर कलेक्टर ने साफ कर दिया है कि नए पॉजिटिव मरीज पहले से ही क्वारंटाइन थे, यानि कि दूसरों लोगों से इनका संपर्क नहीं था, जिससे संक्रमण कहीं और नहीं फैला है। आपको बता कि शहर में 600 लोग क्वारंटीन में है, जिनमें से 400 लोगों के सैंपल्स जांच के लिए भेजे गए हैं। अगर इनमें से पॉजिटिव केस आते भी हैं तो घबराने की जरुरत नहीं है, क्योंकि यह लोग पहले से पॉजिटिव आए मरीजों के रिश्तेदार, पड़ोसी हैं जो क्वारांटाइन हैं, जिससे अन्य लोगों में संक्रमण का खतरा नहीं है। Bulletin अपील कर रहा है कि घबराएं नहीं, डरें नहीं और घरों से बाहर न निकले, अपना ध्यान रखें और सुरक्षित रहें।