¡Sorpréndeme!

यूपी में कोरोना अलर्ट, 39 लोगों को ढूंढने में जुटी 3 जिलों की पुलिस

2020-04-01 140 Dailymotion

शामली लखनऊ DGP मुख्यालय से मिली लिस्ट के अनुसार सहारनपुर मंडल के मुजफ्फरनगर, शामली, सहारनपुर व देवबंद के 39 लोग ऐसे है जो निजामुद्दीन में तब्लीगी जमात में शामिल हुए थे और अभी वो इन सभी जिलों में कहीं छुपे हुए हैं। इन सभी की तलाश के लिए सहारनपुर मंडल के डीआईजी उपेंद्र अग्रवाल ने रेंज के सभी पुलिस कप्तानों को इन्हें ढूंढने के आदेश दिए हैं। डीआईजी उपेंद्र अग्रवाल ने मीडिया  से बातचीत करते हुए बताया कि सभी को ढूंढकर उनकी स्क्रीनिंग करवाने के साथ ही उन्हें Quarentine करवाया जाएगा । गौरतलब है कि सहारनपुर मंडल में अब तक शामली में ही कोरोना का एक पॉजिटिव मरीज मिला था मगर इन 39 लोगो की लिस्ट जारी होने के बाद सहारनपुर मुजफ्फरनगर देवबंद शामली में कोरोना संक्रमण का खतरा मंडराने लगा है इसी को देखते हुए DGP मुख्यालय से पश्चिमी यूपी के लिए अलर्ट जारी किया गया है।