¡Sorpréndeme!

लॉक डाउन के बीच खेला जा रहा हैं क्रिकेट, क्या ऐसे जीतेंगे कोरोना से?

2020-03-31 327 Dailymotion

छतरपुर जिले कि राजनगर तहसील में लाॅकडाउन के बावजूद राजनगर थाने के पीछे करीब 300-400 मीटर कि दूरी पर 30-40 लड़कों कि मौजूदगी में क्रिकेट खेला जा रहा है। पुलिस वैसे तो जरुरी काम से निकले किसानों को डड्डों से पीटकर अपना रुवाब दिखा रही है। लेकिन यहां कार्यवाही करना जरूरी नहीं समझती।जिससे पुलिस कि मनमर्जी सामने आ रही है।