¡Sorpréndeme!

शामली: उत्तर प्रदेश की सभी बाहरी प्रदेशों से मिली सीमाएं सील

2020-03-31 6 Dailymotion

देश में लॉक डाउन की घोषणा होने के बाद उत्तर प्रदेश की सभी बाहरी प्रदेशों से मिली सीमाएं सील की जा रही है। जनपद शामली के कैराना में भी हरियाणा से लगने वाले दोनों बॉर्डर को सीज कर दिया गया है। आपको बता दें कि देश में लॉक डाउन होने के बाद प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है, हर कोई कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से बचाव को लेकर प्रयासरत है। इसी क्रम में जनपद शामली के जिला प्रशासन ने उत्तर प्रदेश और हरियाणा की सीमाएं पूरी तरह सील कर दी गई है। जनपद शामली के एसपी विनीत जायसवाल ने बताया कि सरकार के निर्देश पर हरियाणा बॉर्डर को सील कर दिया गया है। यहां से केवल एमरजैंसी मेडिकल व आवश्यक वस्तु हेतु ही इस मार्ग से आवागमन होगा। सभी देशवासियों की जिम्मेदारी है कि इस महामारी से मिलकर मुकाबला करे। उन्होंने बताया कि जनपद में बाहर से आए काफी लोगों को जनपद के विभिन्न स्थानों पर बनाए गए रैन बसेरों में भेज दिया गया है, जहां पर उनके खाने-पीने रहने के साथ-साथ चिकित्सा की सुविधाएं भी मौजूद है।