¡Sorpréndeme!

लॉक डाउन: गधा लेकर घूमने निकले दो युवक, पुलिस ने गधे पर बैठाया और लगवायी उठक-बैठक

2020-03-31 1 Dailymotion

मेरठ: लॉक डाउन के दौरान घर से गधा लेकर घूमने निकले दो किशोर। पुलिस ने बतौर सजा दोनों किशोरों को गधे पर बैठाया और फिर लगवायी उठक-बैठक। थाना कोतवाली इलाके के शाहपीर गेट के निकट का मामला। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है।


बुलेटिन आपसे लगातार निवेदन करता है की घर पर रहें, अपनी जान बचाएँ और अपने परिवार को भी कोरोना से बचा कर रखें।