¡Sorpréndeme!

अभी और बढ़ेगा इंदौर में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा, लेकिन घबराने की जरुरत नहीं: मनीष सिंह

2020-03-31 355 Dailymotion

इंदौर में कोरोना  के 17 नए पॉजिटिव मरीज पाए जाने पर कलेक्टर मनीष सिंह ने आज कहा कि इससे घबराने की आवश्यकता नहीं है। आगामी 7 दिन कठोरता से लॉक डाउन और कर्फ्यू का पालन करें। अपने घरों में रहे। उन्होंने कहा कि कोरोना के पॉजिटिव की संख्या और बढ़ेगी। हम उसके लिए पूरी तरह तैयार हैं। इंदौर में पत्रकारों से चर्चा करते हुए मनीष सिंह ने कहा कि हमने जिन लोगों को पहले असरावाद खुर्द में क्वारेंटाईन किया था। उन्हीं मे से ये पॉजिटिव  मरीज पाए गए हैं। अब हम उनके परिजनों और उनसे मिलने वालों को जांच कर उन्हें भी क्वारेंटाईन करेंगे ताकि इसका फैलाव ना हो। मनीष सिंह ने आम जनता से अपील की कि आगामी 7 दिन कर्फ्यू  की सख्ती  होगी उसमे सहयोग करे, उन्होंने आम लोगों से अपील की कि वे अपने घर में रहे और सुरक्षित रहें इन दिनों में कर्फ्यू कराया जाएगा का सख्ती से पालन कराया जाएगा।