¡Sorpréndeme!

सूरत: कोरोना को मात देकर हॉस्पिटल से घर लौटी युवती, बोली- इस वायरस से डरें नहीं, लड़े VIDEO

2020-03-31 1,306 Dailymotion

Video: Surat girl Welcomed By Neighbors With Sound Of Shankh After She Got Fine With fight to Corona

सूरत। कोरोना वायरस से संक्रमित एक गुजराती युवती अस्पताल से ठीक होकर अब घर लौटी है। उसकी लोगों ने प्रशंसा की, तो उसने भी कहा कि कोरोना वायरस खतरनाक है, लेकिन इससे डरें नहीं। उसने बाकायदा एक वीडियो में लोगों के लिए एक मैसेज छोड़ा। उसने कहा कि, भारत सरकार ने कोरोना के संक्रमण से निपटने की पर्याप्त व्यवस्थाएं की हैं। लोग क्वारंटाइन और लॉकडाउन का पालन करें। उक्त युवती की रीता बचकानीवाला के रूप में पहचान हुई है। वह सूरत के सिविल अस्पताल में भर्ती हुई थी। रीता ने बताया कि, सिविल अस्पताल में मेरा डॉक्टर अश्विनभाई वसावा समेत पूरे स्टाफ ने पूरा ख्याल रखा। उन्हीं की बदौलत आज मैं स्वस्थ हुई हूं।'