¡Sorpréndeme!

शामली: ये दो संस्थाएं ऐसी है जो कर रही मसीहा बनकर बेसहारा गरीब लोगों की मदद

2020-03-30 5 Dailymotion

शामली: जहां देश कोरोनावायरस से जंग लड़ रहा हैं, लेकिन हर दिन कमा कर खाने वाले लोग 2 वक्त की रोटी के लिए इधर-उधर भटक रहे हैं। वहीं सोमवार को कैराना नगर की दो संस्थाएं केयर फॉर ऑल ट्रस्ट व रहबर फाउंडेशन ने संयुक्त रूप से नगर के दरबार कलां, आलकलां, पीरजादगान, अफगानान, जेर अंसारियान व खेलकला में गरीब, मजदूर व बेसहारा लोगों को राशन की 300 कीट बांटी। केयर फॉर ऑल ट्रस्ट के सचिव नवाब आलम ने बताया कि भारत की नाजुक हालत को देखते हुए दि न्यू हाइट्स एकेडमी के चेयरमैन इमरान सिद्दीकी जो कि अमेरिका में मौजूद हैं। उन्होंने चिंता जताई और बोला कि अगर आपातकालीन स्थिति पैदा होती हैं तो एकेडमी को आपातकालीन मेडिकल सेंटर में बदल सकते हैं। उन्हीं के आह्वान पर नगर के अनेकों मोहल्लों में गरीब, मजदूरों व बेसहारा लोगों को राशन की कीट बांटी गई हैं। कीट में जरूरी खाद्य सामग्री मौजूद हैं। वही गरीब, बेसहारा व मजदूरों को राशन की कीट मिलने पर थोड़ी राहत मिली। इस दौरान रहबर फाउंडेशन के इंचार्ज शादाब अंसारी, काशिफ उस्मानी, सारिक उस्मानी, सलीम अहमद आदि मौजूद रहें।