¡Sorpréndeme!

सावधानी हटी दुर्घटना घटी, अनूप ठाकुर जी महाराज की देशवासियों से अपील

2020-03-30 2 Dailymotion

जिला हरदोई के असलापुर धाम से कथा व्यास परम पूज्य अनूप ठाकुर महाराज ने सभी देशवासियों से अपील की। इस समय हमारा देश कोरोना नामक बीमारी से ग्रसित हैं। हमारे आदरणीय पीएम नरेंद्र मोदी जी ने सम्पूर्ण भारत को लाक डाउन कर रखा क्योंकि इटली, चीन, यूरोप काफी सक्षम देश लेकिन वहां के हालात क्या हैं आप लोग देख रहें, कारण वहां पर पहले लापरवाही बरती गयी। सरकार और डाक्टरो के निर्देशो का पालन करें, लापरवाही बिल्कुल ना बरतें, ज्यादा से ज्यादा पूजा पाठ करें और हमारे मीडिया कर्मी पुलिस डाक्टर नर्स जो अपनी जान जोखिम में डालकर हमारी सेवा कर रहे हैं उनके स्वस्थ रहने की माहामायी से प्रार्थना करें।