¡Sorpréndeme!

जयपुर में विभिन्य स्थानों पर राधेश्वरी संस्था की टीम द्वारा जरूरत मन्दो को भोजन पहुचाया गया,

2020-03-30 12 Dailymotion

जयपुर में विभिन्य स्थानों पर राधेश्वरी संस्था की टीम द्वारा जरूरत मन्दो को भोजन पहुचाया गया, यह कार्य 31 मार्च तक भी चालू रहेगा।कोरोना से इस लड़ाई में हम हर गरीब के साथ है।

 29march,2020 राधेश्वरी सेवा संस्थान के माध्य से आज सुबह से 500 भोजन बॉक्स का वितरण किया गया है ओर शाम को भी 500 बॉक्स का वितरण किया जाएगा संस्था के अध्यक्ष श्रीमान उमेश चंद शर्मा ने बताया कि मानव सेवा सबसे बड़ा धर्म है संस्था की टीम डॉ मुकेश, डॉ मोनू अवस्थी, टीनू अवस्थी, कथा वाचिका राधेश्वरी जी महाराज ओर नांगल सिरस के सरपंच श्रीमान पिंकू जी आदि उपिस्थित थे