¡Sorpréndeme!

फतेहपुर: इंसानियत की मिसाल पेश करते हुए मुस्लिम लोगों ने हिन्दू भाई का किया अंतिम संस्कार

2020-03-29 8 Dailymotion

बुलंदशहर मैं एक बुज़ुर्ग रविशंकर जी का देहांत हो गया। उनके किर्याक्रम के लिए कोरोना की डर की वजह से कोई नही आया फिर मुस्लिम भाई आए और उनके बेटे के साथ सारा किर्याक्रम किया। यही खूबसूरती देश की पहचान है एकता बनाए रखे एक दूसरे की बिना धर्म देखे मदद करते रहे।