¡Sorpréndeme!

प्रयागराज: पैदल चलकर आ रहे लोगो की सेवा कर रहें है रहवासि

2020-03-29 14 Dailymotion

कोरोना महामारी में बाहर फंसे लोग आवागमन के लिए कोई साधन न मिलने से पैदल ही चलकर दिन रात भूखे प्यासे अपने गांव घर को जा रहे है। इस मुशीबत की घड़ी में पुलिस प्रशासन से लेकर स्थानीय दुकानदार ही इनके लिए सहारा बने हुए है। जगह-जगह खाने की व्यवस्था की गई है, तो कही इनके लिए नास्ते की व्यवस्था की गई है। इसी कड़ी में प्रयागराज के सरायइनायत बाजार में स्थानीय बाजार वासियों ने सुबह से एक मुहिम चला रखी है। जो भी परदेशी बाहर से पैदल चलकर आ रहे है। उनके लिए लाई, नमकीन, रसगुल्ला, मिठाई, बिस्कुट आदि खाने की चीजें पैकेट बनाकर वितरित कर रहे है। देश इस समय विकट परिस्थितियों से गुजर रहा है। लोग बाहर जाकर फसे हुए है आवागमन के सारे रास्ते बंद पड़े है। जिसके कारण ये लोग पैदल की यात्रा कर अपने घर परिवार में जाने के लिए इस कठिन घड़ी में पैदल यात कोरोना महामारी में बाहर फसे लोग आवागमन के लिए कोई साधन न मिलने से पैदल ही चलकर दिन रात भूखे प्यासे अपने गांव घर को जा रहे है। इस मुसीबत की घड़ी में पुलिस प्रशासन से लेकर स्थानीय दुकानदार ही इनके लिए सहारा बने हुए है। जगह जगह खाने की व्यवस्था की गई है तो कही इनके लिए नास्ते की व्यवस्था की गई है। इसी कर में आज सरायइनायत बाजार में स्थानीय बाजार वासियों ने सुबह से एक मुहिम चला रखी है। जो भी परदेशी बाहर से पैदल चलकर आ रहे है। उनके लिए लाई, नमकीन,रसगुल्ला, मिठाई,बिस्कुट,आदि खाने की चीजें पैकेट बनाकर वितरित कर रहे है। देश इस समय विकट परिस्थितियों से गुजर रहा है। लोग बाहर जाकर फसे हुए है आवागमन के सारे रास्ते बंद पड़े है। जिसके कारण ये लोग पैदल की यात्रा कर अपने घर परिवार में जाने के लिए इस कठिन घड़ी में पैदल यात्रा कर रहे है।