¡Sorpréndeme!

मथुरा: पुलिस कर्मियों ने खिलाया गरीबों को खाना

2020-03-29 4 Dailymotion

मथुरा में भूतेस्वर स्टेशन पर श्री राधा श्री चैरिटेबल ट्रस्ट के ट्रस्टी गंगाधर अरोड़ा की पहल से समाजसेवी अशोक गर्ग श्याम गर्ग विजय गर्ग के सत्य मिलकर 300 किलो कैले एवं आज 1000 लोगों को खिचड़ी का वितरण किया। जिसमे स्टेशन पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने भी इस सेवा में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया और गरीव लोगो को अपने हाथों से फल और खिचड़ी बांटकर अपने भागीदारी निभाई और अन्य लोगो को भी प्रेरित किया कि इस बक्त देश के हालातों को समझते हुए गरीब मजदूर जिनको खाना नही मिल पा रहा है, उन्हें खाने के साथ जिस तरह की मदद अगर कर सकते है तो जरूर करें।