¡Sorpréndeme!

अयोध्या: दूसरे प्रदेशों और जिलों से दिहाड़ी मजदूरों का पलायन जारी

2020-03-28 10 Dailymotion

अयोध्या जिले में दूसरे प्रदेशों तथा जिलों से दिहाड़ी मजदूरों का पलायन जारी भूखे थके हारे दिहाड़ी मजदूरों पर प्रशासन हुआ। मेहरबान जिले में कई जगह पलायन कर रहे दिहाड़ी मजदूरों के भोजन व ठहरने हेतु विद्यालयों में प्रशासन कर रहा व्यवस्था। जिस के संबंध में बीकापुर के उपजिलाधिकारी जयंत कुमार ने बीकापुर पहुंच रहे दिहाड़ी मजदूरों राहगीरों को भारती इंटर कॉलेज विद्यालय में खाने व रहने की व्यवस्था का प्रबंध कराया जानकारी देते हुए उप जिला अधिकारी जयंत कुमार ने बताया।